बहराइच, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी की 13 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. इसके अलावा पुलिस को इन वाहनों के फर्जी पंजीकरण पत्र (रजिस्ट्रेशन) भी बरामद हुए हैं.

Continues below advertisement

दरअसल, पुलिस ने नियमित तौर की तरह नाका लगाकर नानपारा रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल नेपाल में बेचने के लिए जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने तुरंत सघनतापूर्वक चेकिंग अभियान चलाया.

चोरों का सनसनीखेज खुलासा चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 अभियुक्तों को पकड़ लिया. इनसे चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ के लिए और सख्ती की. सख्ती के बाद इन लोगों ने पुलिस को सनसनीखेज खुलासा किया. दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मोटरसाइकिल चोरी का एक गिरोह चलाते हैं. इतना ही नहीं ये लोग गाड़ियों को चुराकर उनके फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर भी तैयार करते हैं. बाद में इन वाहनों को नेपाल और अन्य जगह बेच देते हैं.

Continues below advertisement

बड़ी मात्रा में फर्जी कागजात बरामद बाद में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर नानपारा में एक व्यक्ति के घर दबिश दी. पुलिस को यहां से चोरी की 10 और मोटरसाइिकल बरामद हुईं. इसके अलावा 4 नंबर प्लेट बरामद हुई. इसक अलावा पुलिस को यहां उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का मोनोग्राम लगा वर्क परमिट भी मिला. साथ ही बहराइच के कई फर्जी पत्र बरामद हुए. पुलिस ने सबकुछ कब्जे में लेकर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

गोंडाः जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, कई लोग घायल, वीडियो वायरल

यूपीः आगरा पुलिस ने किया ललित काठपाल हत्याकांड का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार