आगरा, एबीपी गंगा। आगरा पुलिस के लिए चुनौती बने ललित काठपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एक एनकाउंटर में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उन्होंने लूट और हत्याकांड में शामिल होने की बात कबूल की है. 26 अगस्त की देर शाम कमला नगर के रश्मि नगर में व्यापारी ललित काठपाल की हत्या के बाद उनसे 35 लाख रुपये लूटे गए थे. इस मामले में अभी तक लूट की रकम का खुलासा नहीं हो पा रहा था. पहले कहा जा रहा था कि बदमाशों द्वारा लूटे गए बैग में केवल खाने का टिफिन था. हालांकि बाद में बताया गया कि उसमें 40 लाख रुपये थे. जिसे बाद में बदल कर 35 लाख बताया गया.


शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों से 26 लाख रुपये बरामद हुए हैं. अभी तक लूट की असल रकम का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस और बदमाशों में सुबह पांच बजे वाटर वर्क्स सर्विस रोड पर मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने बाइक से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरा लिया. एक के पैर में गोली भी लगी. बदमाश ने अपना नाम दीपक बताया. वहीं ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित पुष्पांजलि पुरम फेस तीन से भी तीन बदमाशों राजकिरन, प्रमोद और फौरन सिंह को गिरफ्तार किया.


फौरन सिंह है मास्टरमाइंड
फौरन सिंह लूट और हत्या की घटना का मास्टरमाइंड है. वो जीवनी मंडी स्थित ओम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का भतीजा है. उसे ललित के भाई से लूट करनी थी. ललित का भाई रिंकू रोज गुटखा लेकर ओम ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैंटर में अलीगढ़ जाता था. इसकी जानकारी होने पर फौरन सिंह ने वारदात की साजिश रची. 26 अगस्त की शाम को ललित अपने भाई रिंकू के साथ बाइक पर थे जब उनकी हत्या हुई थी. रिंकू अलीगढ़ से कैश लेकर लौटा था और ललित ने उसे विजय नगर कालोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल से बाइक पर बैठाया था. कावेरी कुंज फेस द्वितीय स्थित घर से कुछ मीटर पहले ही वारदात हुई थी.


ऐसी दिया वारदात को अंजाम
रिंकू बाइक पर पीछे बैठा था. ललित बाइक चला था और उसके पास एक थैला था. थैला उसने अपनी जांघ पर रख रखा था. तभी रश्मि नगर में एक बाइक पर तीन युवक आए और उसकी जांघ पर जोर का डंडा मारा. ललित घबराया और बाइक गिर गई. बदमाशों ने ललित से थैला छीना औऱ मोबाइल छीनने लगे. ललित और रिंकू ने शोर मचाया तो बदमाश बाइक पर बैठ कर भागने लगे और दीपक नाम के बदमाश ने ललित पर गोली चला दी. ललित को पहले पास के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया. वहां से देहली गेट लेकर आए जहां डॉक्टर ने एसएन की इमरजेंसी रैफर कर दिया. लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


इसको लेकर आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि ये हत्याकांड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, ऐसे में इस केस में कई टीमें लगाईं थीं। सर्विलांस और CCTV के जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंची और अब बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है


ये भी पढ़ेंः
अब वापस नौकरी करने की तैयारी में डॉ कफील खान, यूपी सरकार से करेंगे आग्रह


Hemkund Sahib Yatra: गोविंद घाट से रवाना हुआ पहला जत्था, सुबह 10 बजे खुलेंगे कपाट