गोंडा, एबीपी गंगा। गोंडा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. हालांकि, इस संघर्ष के दौरान किसी की जान जाने की सूचना नहीं है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस पूरे खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल हो रहा है.


दरअसल, गोंडा में दो पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों में खूब लात-घूंसे चले. इस दौरान करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. मामला सुकरौली के गोरहिया गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल, इस मामले में किसी की तरफ से पुलिस कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है. फिलहाल, जमीनी विवाद के इस मामला का पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है.


वीडियो में कुछ ऐसा है नजारा
वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं और पुरुष एक दूसरे से झगड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पक्षों की ओर की महिलाएं इस मारपीट में ज्यादा शामिल हैं. वहीं, कुछ पुरुष भी एक दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष के पुलिस में शिकायत करने की कोई सूचना नहीं है.


सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ी धज्जियां
गौरतलब है कि इन दिनों देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दोनों पक्षों का हाथापाई और मारपीट करना सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना है.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः आगरा पुलिस ने किया ललित काठपाल हत्याकांड का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार


यूपी: महोबा में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर, अपर जिला कृषि अधिकारी की मौत