बागपत: बड़ौत शहर के नजदीक दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर अजमेर एक्सप्रेस की टक्कर से एक मादा तेंदुआ घायल हो गई. अरपीएफ की सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मादा तेंदुए ने दम तोड़ दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने मादा तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया है.


आरपीएफ ने दी सूचना
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की मौत की जानकारी देर रात से मिली. रेलवे लाइन पर गश्त कर रही आरपीएफ ने जानकारी दी कि रात दिल्ली से हरिद्वार जा रही अजमेर एक्सप्रेस की टक्कर से बावली अंडरपास के पास एक डेढ़ साल की मादा तेंदुआ जख्मी हो गई. रात को अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो तेंदूए की मौत हो चुकी थी.



ट्रैक पर मिले खून के निशान
वन अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि आरपीएफ के लोग गश्त पर थे. उन्होंने ही पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. 15 मिनट में वन विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए. मादा तेंदुआ है, जिसकी उम्र करीब एक से डेढ़ साल के बीच आंकी जा रही है. मादा तेंदुआ की मौत ट्रेन से टकराने की वजह से हुई है. रेलवे ट्रैक पर खून के निशान के साथ-साथ बाल भी मिले हैं.



ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी से DSP ने कराया जूता पॉलिश, तस्वीरें वायरल


लखनऊ: स्कूल मैनेजर की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार