प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में पुलिस के एक अधिकारी का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी से जूता पॉलिश करवाया गया है. मामला नैनी थाना का है. फरियादी से जूता पॉलिश कराने वाले डिप्टी एसपी शुभम तोड़ी हैं.


डीएसपी साहब नैनी थाना कैंपस में व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान जियालाल नाम का शख्स अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. जियालाल फुटपाथ पर जूते की मरम्मत और पॉलिश का काम करता है. जियालाल ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उससे आठ सौ रुपये छीन लिये थे. जियालाल इसी शिकायत को लेकर थाने पहुंचा था.


जूता पॉलिश की फोटो वायरल
शिकायत सुनना तो दूर डीएसपी ने फरियादी से बदतमीजी की और उससे अपना जूता पॉलिश कराया. जूता पॉलिश कराने के बाद डीएसपी ने उसे भगा दिया. नैनी थाने की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस हरकत के लिए डीएसपी की खूब किरकिरी भी हो रही है.


ये भी पढ़ें:



आगरा: डकैती करने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में घायल हुए दो बदमाश


लखनऊ: स्कूल मैनेजर की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार