गोरखपुर. कोरोना वैक्सीन के लिए गोरखपुर में 11 जनवरी को ड्राई रन होना है. ड्राई रन और वैक्सीनेशन के लिए जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है. वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह से तैयार हैं. गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के ठीक पीछे बन रहे वैक्सीन वेयर हाउस का काम भी अंतिम चरण में है.
गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया. उन्हें उम्मीद है कि 10 से 12 दिन में वैक्सीन वेयर हाउस तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया, "सरकार के निर्देश के क्रम में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वैक्सीन को रखने का कोल्ड चेन में देरी का निरीक्षण किया है. गुणवत्ता का भी खास ख्याल रखना है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के साथ गोरखपुर के मंडलीय वैक्सीनेशन स्टोर हाउस में वैक्सीन रखने की व्यवस्था है. उसकी क्षमता पर्याप्त है. 20 जनवरी तक ये वैक्सीन वेयर हाउस भी तैयार हो जाएगा."
उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और पुलिस बल को भी लगाया जाएगा. ट्रांसपोटेशन के दौरान भी सुरक्षा देखी जाएगी. सीएचसी-पीएचसी के साथ जनपद स्तरीय और अन्य साइट्स को जरूरत के मुताबिक बढ़ाया जाएगा.
तीन चरण में होगा वैक्सीनेशन वहीं, एसीएमओ डा. नीरज पाण्डेय ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ले रहे है. इनके वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. विभाग से सूची मंगा ली गई है. सारे डाटा अपलोड कर लिए गए हैं. इन्हें चिह्नित किया जा चुका है. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर पुलिस विभाग, नगर निगम और राजस्व विभाग के लोग होंगे.
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर और 50 वर्ष से नीचे के ऐसे लोग होंगे, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं. तीसरे चरण के लिए कोई गाइड लाइन नहीं आई है. किसी के पास कोई कोविड टीकाकरण के लिए फोन काल आता है, तो ये फर्जी फोन काल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: