Badaun Murder: यूपी के बदायूं में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है. युवती ने हत्या के बाद प्रेमी के शव को बदायूं से लाकर बरेली में मढ़ीनाथ में सुनसान इलाके में झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. 


खबर के मुताबिक बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नवादा के रहने वाला 21 साल का शिवांशु गौतम किराने की दुकान चलाता था. शिवांशु और सनी नाम के युवक की अच्छी दोस्ती थी. इसी दौरान शिवांशु की मुलाकात सनी की गर्लफ्रेंड तनु से हुई. जिसके बाद उन दोनों की नज़दीकियां भी बढ़ने लगी. 


पहले प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे की हत्या
तनु ने शिवांशु को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. जब सनी को इस बारे में पता चला तो वो नाराज हो गया. ये बात सनी को बर्दाश्त नहीं हुई. इसके बाद सनी और तनु के साथ मिलकर शिवांशु को हटाने का फ़ैसला ले लिया. इन दोनों ने किसी तरह एक सुनसान जगह पर शिवांशु को बुलाया और उसकी गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. 


शिवांशु को मौत के घाट उतारने के बाद तनु और सनी ने उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया. दोनों उसके शव को दो बोकों में भरकर बदायूं से बरेली 50 किमी दूर तक लाए और यहां सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके में सुनसान जगह पर झाड़ियों के बीच फेंक दिया. 


बदायूं सिविल लाइन सर्किल के सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि शिवांशु के भाई ने 5 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमिका तनु और दोस्त सनी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्होंने अपने गुनाह को क़बूल कर लिया है. 


पुलिस ने इस मामले में तनु और उसके प्रेमी सनी की निशानदेही पर शव को बरेली के मढ़ीनाथ से बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. मामले की छानबीन की जा रही है.


Kajal Nishad Health: काजल निषाद के स्वास्थ्य पर आया बड़ा अपडेट, पति ने दी अहम जानकारी