Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने बदायूं सीट से शिवपाल सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इस सीट पर फिर से उम्मीदवार बदलने की संभावना है. जब पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की थी उस वक्त इस सीट से अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया गया था. लेकिन अब शिवपाल यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाने की बात कही है. 


इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उम्मीदवारों के फैसले को लेकर सपा की मुश्किलें बढ़ी हुई है तो दूसरी ओर पार्टी के विधायक भी चुनौती बने हुए हैं. सपा विधायक आशुतोष मौर्य के बगावती तेवर यहां पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि अभी आदित्य यादव के चुनाव लड़ने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले सपा विधायक का रुख बीजेपी के साथ नजर आ रहा है. 


UP Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने पर लगा ग्रहण हटेगा या नहीं? तीसरी बार आज हाईकोर्ट में सुनवाई!


परिवार बीजेपी के साथ 
आशुतोष मौर्य की पत्नी पूर्व चेयरमैन सुषमा मौर्य और उनकी बहन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा बीजेपी में आ चुकी हैं. हालांकि अभी तक आशुतोष मौर्य ने सपा छोड़ने की घोषणा नहीं की है और न ही सपा ने उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला किया है. पार्टी के ओर से इसके कोई संकेत भी नहीं दिए जा रहे हैं. लेकिन बीते दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आशुतोष मौर्य के परिवार को बीजेपी में शामिल कराया था. 


वहीं सपा विधायक लंबे वक्त से पार्टी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वह मौजूदा वक्त में बदायूं की बिसौली सीट से विधायक हैं. इस सीट पर मौर्य और शाक्य वोटर्स के करीब दो लाख से ज्यादा वोट हैं. पिछली बार संघमित्रा मौर्य ने जीत दर्ज की थी. जबकि इस बार बीजेपी ने उनकी जगह पर दुर्विजय सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन सभी चेहरों के कारण फिर से मौर्य और शाक्य वोटर्स के पाले में आते हैं तो सपा के लिए चुनौती बढ़ जाएगी.