यूपी के पीलीभीत से एक शख्स अपनी बारात लेकर उत्तराखंड के खटीमा जा रहा था, लेकिन तभी रास्ते में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. दरअसल, उत्तराखंड की सीमा पर पहुंचने के बाद दूल्हा समेत पूरी बारात की कोरोना की रैंडम जांच की गई. कोरोना जांच में दूल्हा पॉजिटिव निकल गया. जिसके बाद पुलिस ने दूल्हा समेत पूरी बारात को बॉर्डर से ही वापस लौटा दिया. दुल्हान बिना घर लौटी बारात में अब मायूसी छा गई है. वहीं, स्वास्थ्य महकमे में हड़ंकप मच गया है.


मालमा पीलीभीत के चंदोई गांव का है. चंदोई गांव का रहने वाला मुमताज कार में सवार होकर बैंड बाजा लिए लगभग 40 बारातियों के साथ उत्तराखंड के खटीमा जा रहे थे. उसी बीच उत्तराखंड बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने दूल्हा समेत पूरी बारात को रोक लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की कोरोना की रैंडम जांच की. एंटीजन जांच में दूल्हा कोरोना पॉजिटिव आ गया. जिसके बाद पुलिस ने पूरी बारात को वापस लौटा दिया.


दूल्हा आइसोलेट किया
वहीं. पीलीभीत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिलते ही संक्रमित दूल्हे को आइलोलेट कर दिया गया है. साथ ही संपर्क में आए बारातियों के सैंपल लेकर जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं. पूरी बारात में शामिल लोगों पर अब कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.


ये भी पढ़ें:


abp गंगा के महा अधिवेशन में जुटेंगे उत्तराखंड के दिग्गज, दोपहर 12 बजे से देखिये लगातार


मुजफ्फरनगर: आफत की बारिश ने बरपाया कहर, मकान की छत ढहने से तीन लोगों की मौत, चार घायल