ABP Ganga Maha Adhiveshan: यूपी-उत्तराखंड का आपका अपना पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा लेकर आ रहा है महा अधिवेशन. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर आज देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटेंगे. इसके साथ ही राजनीति के धुरंधर पर भी आज इस मंच पर होंगे. 

महा अधिवेशन में हर मुद्दे पर बेबाक चर्चा होगी. चर्चा होगी उत्तराखंड के विकास और सरकार की चुनौतियों और तैयारी की. जनता से जुड़े हर सवाल इस मंच से पूछे जाएंगे. तो दोपहर 12 बजे से लगातार देखिये एबीपी गंगा का महा अधिवेशन.

महा अधिवेशन में कौन-कौन होंगे शामिल?

प्रेमचंद्र अग्रवाल, स्पीकर- दोपहर 12 बजे बिशन सिंह चुफाल, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 12 बजेप्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष- दोपहर साढ़े 12 बजेधन सिंह रावत- कैबिनेट मंत्री- दोपहर 12.45 बजेगणेश गोदियाल और मदन कौशिक- दोपहर 1 बजेबृजेश सती, आशुतोष डिमरी और संजीव सेमवाल- दोपहर 1.30 बजेअनुकृति गुंसाई, प्रियंका नेगी और श्रीकांत श्री- दोपहर 2 बजेसंगीता ढौंडियाल और प्रीतम भरतवाण- दोपहर ढाई बजेकाजी निजामुद्दीन, मुन्ना सिंह चौहान और दिनेश मोहनिया- दोपहर 3 बजेप्रदीप टम्टा, सांसद- दोपहर साढ़े 3 बजेरेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 4 बजेस्वामी यतीश्वरानंद, कैबिनेट मंत्री- सवा 4 बजेगणेण जोशी, कैबिनेट मंत्री- साढ़े 4 बजेसुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 4.45 बजेहरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री- शाम 5 बजेशिल्पी अरोड़ा और नेहा जोशी- शाम 5.20 बजेकर्नल अजय कोठियाल, आप नेता- शाम 6 बजेहरीश रावत, पूर्व सीएम- शाम साढ़े 6 बजेपुष्कर सिंह धामी, सीएम- शाम 7 बजे

कहां-कहां देख सकते हैं महा अधिवेशन?टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा अधिवेशन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा अधिवेशन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.

इन माध्यमों पर भी देखें महा अधिवेशन की लाइव कवरेजलाइव टीवी: abplive.com/live-tvहिंदी वेबसाइट: abplive.comअंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको महा अधिवेशन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnewsअंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpliveट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews

हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5wअंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv

ये भी पढ़ें:

UP Assembly Election: जेपी नड्डा ने दिया जीत का मंत्र, बोले- चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कसें

UP: उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, UPERC ने इस साल बिजली दरें नहीं बढ़ाने का दिया आदेश