Azamgarh News: आजमगढ़ में फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने वाले 8 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. स्कूल बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने बीएसए को फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करवाने का निर्देश दिया था. स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने पत्र जारी कर कहा है कि जिले में एसटीएफ ने 10 फर्जी शिक्षकों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा था. महानिदेशक की ओर से भेजी गई सूची में दस शिक्षकों का नाम शामिल है. 


फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


पू.मा. वि. जमीन दसावं ब्लॉक संसाधन केंद्र अतरौलिया में सहायक अध्यापक नंद लाल, नेहा शुक्ला सहायक अध्यापक प्रा.वि. सीही विकासखंड सठियांव, प्रमोद कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पिछौरा, राजा राम सहायह अध्यापक प्रा.वि. छीरीब्राह्मण, अजीत कुमार यादव, गोविंद पांडेय कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया पवई, धीरज सिंह कश्यप सहायक अध्यापक प्रा.वि. गोमाडीह ठेकमा शामिल हैं. अविनाश प्रजापति सहायक अध्यापक प्रा.वि. भटपुरवा पठकौली अतरौलिया, राजेश कुमार चौबे सहायक अध्यापक प्रा.वि. राजापट्टी अहरौला और आशुतोष सिंह सहायक अध्यापक प्रा. वि. नारायणपुर साउथ विकास खंड तरवां का नाम शामिल है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने 10 फर्जी शिक्षकों की सूची सौंपी थी.


CM योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद आई दिनेश खटीक की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


10 में से 8 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज


आरोपियों ने फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी. 10 में से 8 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है जबकि 9 शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है. एक शिक्षक का मामला अदालत में विचाराधीन है. एक फर्जी शिक्षक की जांच चल रही है. जांच को जल्द पूरा कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि 10 शिक्षक जिले के अलग-अलग विकासखंड क्षेत्रों में कार्यरत थे. उन्होंने फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी. नौकरी के दौरान लिया गया वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी. 


Watch: आगरा में जालिम पति ने पत्नी को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल