Basti News: यूपी के बस्ती में अपनी नाबालिग बेटी की तलाश में मां-बाप पुलिस (Police) से लेकर प्रशासन के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है, लेकिन पुलिस है कि हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. बेटी नाबालिग है इसलिए माता-पिता अनहोनी की बात सोचकर भी सिहर उठते हैं. ये मामला पुरानी बस्ती (Basti) थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार का है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजा बाजार निवासी रवि यादव ने उनकी बेटी का अपहरण किया है. 2 जुलाई को उनकी बेटी स्कूल (School) से नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. 


पीड़ित परिवार की पुलिस से गुहार


लापता नाबालिग छात्रा सेंट बेसिल स्कूल में 10वीं में पढ़ती है. छात्रा उस दिन कॉलेज के अंदर ही नहीं गई थी. काफी कोशिशों के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों को आशंका है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो. उन्होंने गांव के ही रवि यादव नाम के लड़के पर उनकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. 


गांव के युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप


पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्होंने लड़की भगाने, छिपाने के अभियुक्त और उसे सहयोग प्रदान करने वाले डेढ़ दर्जन लोगों के नाम और मोबाइल नंबर लिखकर प्रार्थना पत्र के साथ दिए हैं लेकिन हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और बातचीत कर छोड़ दिया जबकि वो जानते हैं कि उनकी बेटी कहां और किस हाल में हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा. 
'इस्तीफे वाली चिट्ठी' के बाद आज CM योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात


देवरिया गांव से भी आया ऐसा ही मामला
वहीं दूसरी तरफ ऐसा ही एक मामला कलवारी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का है जहां एक बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है मगर पुलिस है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बजाय हीला-हवाली कर रही है. जिस वजह से बेटी के पिता लगातार अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाकर बेटी को बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि देवरिया गांव से लापता हुई लड़की के मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-