Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला को बिजली के खंभे से बांध कर एक व्यक्ति द्वारा उसकी पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो 22 सेकंड है, जिसमें महिला की उसका पति श्यामबिहारी पिटाई करता नजर आ रहा है.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार यह घटना आगरा के सिकंदरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले अरसेना गांव की है और यह घटना 14 जुलाई को हुई थी. उन्होंने बताया कि महिला के पति और सास के खिलाफ इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोनों आरोपी फरार हैं. सिकंदरा पुलिस थाने के प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, ‘‘ घटना 14 जुलाई को आगरा के अरसैना गांव में हुई थी. घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया.’’



पड़ोसियों ने घटना का बनाया का था वीडियो
पुलिस ने बताया, ''वीडियो में नजर आ रहे पुरूष की पहचान श्याम बिहारी के तौर पर हुई है.'' महिला ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि 14 जुलाई को उसके पति और सास ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस में इसकी शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी. महिला के अनुसार, ''जब उन्हें पता चला कि मैं पुलिस के पास गई थी तो मेरे पति ने मुझे बिजली के खंभे से बांध दिया और मेरी पिटाई की. पड़ोसियों ने घटना का वीडियो बनाया था.''


ये भी पढ़ें:-


'इस्तीफे वाली चिट्ठी' के बाद आज CM योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात


UP की कानून-व्यवस्था पर BSP प्रमुख मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में फैशन बन चुका है NSA