Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं अब रामपुर में आजम खान के समाजवादी पार्टी के कार्यालय दारुल अवाम पर भी ख़तरा मंडरा गया है. रामपुर में जिस जगह से समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय दारुल अवाम संचालित हो रहा है वह सरकारी जमीन है और आजम खान ने उसे वर्ष 2012 में अपनी मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का कार्यालय खोलने के लिए 100 रुपये साल के हिसाब से 30 वर्षों के लिए लीज पर सरकार से लिया था. 


भारतीय जनता पार्टी विधायक आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए आरोप लगाया है की लीज की शर्तों का उल्लंघन करते हुए आजम खान ने इस जगह पर समाजवादी पार्टी का कार्यालय संचालित कर रखा है जो गलत है इसलिए इसकी लीज निरस्त कर जमीन सरकार को अपने कब्जे में ले लेनी चाहिये. भारतीय जनता पार्टी विधायक की शिकायत पर जिला प्रशासन ने जांच शुरू की और आरोप सही पाये गए और आज योगी सरकार इसकी लीज कैबनेट में निरस्त करने जा रही है. 


Lok Sabha Elections 2024: यूपी में I.N.D.IA. पर नहीं है अखिलेश यादव को भरोसा? अब इस फॉर्मूले पर चलेगी सपा


30 साल के लिए लीज पर जमीन
आजम खान को यह सरकारी जमीन 30 वर्षों के लिए लीज पर दी गयी थी. बता दें कि वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सपा की सरकार आते ही आजम खान यह जमीन लीज पर ली थी जिसके लिए दो लीज लिखी गयी थी एक लीज 25109 वर्ग फुट छेत्रफल की और दूसरी लीज 16072 वर्ग फुट छेत्रफल की लिखी गयी और दोनों का किराया मात्र 100-100 रुपये साल तय हुआ था. यह दोनों लीज मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष आजम खान (पट्टेदार) और राज्यपाल यूपी की तरफ से उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी (पट्टदाता) पी एन त्रिपाठी उप सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के बीच लिखी गयी थी और आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को यह जमीन यूनिवर्सिटी बनानाने के लिए उसका कार्यालय बनाने के लिए दी गयी थी . 


इस जमीन पर पहले मुर्तुजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर का कार्यालय स्थापित था. आजम खान ने इस भूमि को लीज पर लेने के बाद यहां एक भाग में अपना रामपुर पब्लिक स्कूल और एक भाग पर सपा कार्यालय दारुल अवाम संचालित कर रखा है. जबकि यह भूमि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट ने यूनिवर्सिटी बनाने के लिए कार्यालय खोलने के उद्देश्य से लीज पर ली थी. इसलिए अब भारतीय जनता पार्टी विधायक लीज निरस्त कर इसे सरकार के कब्जे में देने की मांग कर रहे हैं जिस पर आज योगी सरकार की कैबनेट में फैसला लिया जायेगा.