Unnao Man Target Killing: जम्मू-कश्मीर में यूपी-बिहार के लोगों को निशाना बनाने का सिलसिला लगातार जारी है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी कामकाज की तलाश में कश्मीर गए मजदूरों की हत्या कर रहे हैं. अब सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तुमची नौपोरा में हुई, जब मजदूर मुकेश कुमार सब्जी खरीदने बाजार गया था.
ये घटना प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी द्वारा रविवार को श्रीनगर शहर में पुलिस निरीक्षक मसरूर अहमद वानी को क्रिकेट खेलने के दौरान गोली मारने और गंभीर रूप से घायल करने के 24 घंटे से भी कम समय बाद हुई. अधिकारियों ने बताया कि मुकेश कुमार बुनाई उद्योग से जुड़ा था और गोली लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई.
क्या बोले मुकेश के साथी?
मुकेश के साथ कमरे में रहने वाले उत्तर प्रदेश के ही अन्य मजदूर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि उन्होंने गोली की आवाज सुनी, लेकिन उन्हें हत्या के बारे में तब पता चला, जब उनसे मृतक की पहचान करने के लिए कहा गया. कई गैर-स्थानीय मजदूर लंबे समय से कश्मीर घाटी में बढ़ई, राजमिस्त्री, प्लंबर और ईंट भट्टों के साथ-साथ बुनाई उद्योग में काम कर रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों पर हमलों में बढ़ोतरी
प्रवासी मजदूरों पर हमलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार का हमला इस साल प्रवासियों पर तीसरा ऐसा हमला है. इस साल मई में अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक सर्कस कर्मचारी की हत्या कर दी थी, जबकि जुलाई में शोपियां जिले में बिहार के तीन मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया था.
जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने की निंदा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दोनों घटनाओं की निंदा की और केंद्र शासित प्रदेश में सामान्य स्थिति होने के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के दावों पर सवाल उठाया. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी मजदूर की हत्या की निंदा करते हुए इसे हृदयविदारक घटना करार दिया.
ये भी पढ़ें-