Ramlala Pran Pratishtha: रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने के साथ-साथ अयोध्या में आस्था के साथ पर्यटन की असीम संभावनाएं बढ़ रही हैं. पर्यटन में असीम संभावनाओं के मद्देनजर देश के बड़े निवेशकों ने यहां हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़े निवेश के लिए करार किया है. देश के नामचीन होटल अयोध्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. ऐसे करीब 50 बड़े होटल कंस्ट्रक्शन की प्रक्रिया में हैं. इसके अलावा कई छोटे होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे भी यहां पर अपना निवेश कर रहे हैं. इस लिहाज से अयोध्या धाम होटल इंडस्ट्री के नए स्पॉट के रूप में उभर रहा है. 


जानकारी के मुताबिक फिलहाल 50 बड़े नामचीन होटलों ने यहां निवेश किया है, जिनकी बिल्डिंग निर्माणाधीन है. ये जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी और इसका संचालन शुरू हो जाएगा. इन होटलों में ताज, मैरियट, जिंजर, ओबेराय, ट्राइडेंट,रैडिसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं, राजा अयोध्या की बिल्डिंग को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किए जाने की भी योजना है. इसके लिए एक बड़ी होटल चेन ने निवेश की इच्छा जताई है. इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में अयोध्या धाम के आसपास छोटे-बड़े सैकड़ों होटल्स की शुरुआत होने जा रही है. इन होटलों की मौजूदगी में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर उनके ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी. 


होटल इंडस्ट्री में हुआ 420 करोड़ का निवेश
अयोध्या में होटल इंडस्ट्री में चार बड़े प्रोजेक्ट्स में हो रहे 420 करोड़ रुपए का निवेश. इसमें एक प्रोजेक्ट पनाचे ड्रीमवर्ल्ड एलएलपी का है जो अयोध्या में 'ओ रामा होटल्स एंड रिजॉर्ट' प्रोजेक्ट स्थापित करेंगे. दूसरा प्रोजेक्ट द इनोवेटर्स डिजिटल एड्स प्रा. लि. 100 करोड़ रुपए की लागत से 'सॉलिटेयर अयोध्या 5 स्टार' होटल बनाएगा. तीसरा प्रोजेक्ट एवरग्रीन इंफ्राआइडिया प्रा. लि. 90 करोड़ से 'श्री राम्या होटल' बनेगा. वहीं चौथा प्रोजेक्ट समृद्धि स्वास्तिक ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट लि. 86 करोड़ से 'विश्रांति ग्रह' की स्थापना होगी.


ये भी पढ़ें: Congress In Ayodhya: अयोध्या में रामलला के द्वार पहुंची कांग्रेस, सरयू में नेताओं ने किया स्नान, कहा- भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक