Ram Mandir Inauguration: दिल्ली से अयोध्या के लिए पैदल चली शबनम खान का हरदोई पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम खान तकरीबन 350 किलोमीटर का पैदल सफर करते हुए सोमवार को सवायजपुर पहुंची. उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा की शुरुआत 3 जनवरी से की थी. शबनम खान 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का हिस्सा बनने दिल्ली से रवाना हुई हैं. पैदल यात्रा करने का मकसद बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने सपने में दर्शन देकर बुलाया था.


दिल्ली से अयोध्या के लिए पैदल निकलीं शबनम खान


सवायजपुर पहुंचने पर जय श्रीराम के नारों से शबनम खान का स्वागत किया गया. अकेले अयोध्या की पैदल यात्रा में डर लगने के सवाल पर उन्होंने प्रभु राम का साथ है. फिर डरने की क्या बात है. आपको बता दें कि शबनम खान अक्सर टीवी न्यूज चैनलों की डिबेट में भी दिख जाती हैं. शबनम खान को महिला अधिकारों का योद्धा के तौर पर जाना जाता है. महिलाओं के आत्मसम्मान की लड़ाई में हमेशा आगे रखती हैं. शबनम खान को टीबी डिबेट से बहुत शोहरत मिली है.




हरदोई पहुंचने पर स्वागत में लगे जय श्रीराम के नारे 


उन्होंने कहा कि सपने में प्रभु श्रीराम का दर्शन होने के बाद दिल्ली से अयोध्या पैदल यात्रा करने का संकल्प लिया. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक अयोध्या पैदल पहुंच जाऊंगी. 20वें दिन 687 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या शबनम खान पहुंचेंगी. अभी उन्होंने 350 किलोमीटर का पैदल सफर दिल्ली से किया है. उन्होंने सपने में प्रभु राम ने दर्शन देकर कहा था कि अब मंदिर बन रहा है. मंदिर नहीं बनने तक खूब लड़ती थी. शबनम खान आराध्य भगवान श्रीराम का दर्शन करने अकेले पैदल निकली हैं. सवायजपुर पहुंचने पर लोगों ने शबनम खान को हाथों हाथ लिया. लोगों ने स्वागत में जय श्रीराम के नारे लगाए. 


Ram Mandir: अयोध्या में कल से शुरू होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव, जानें- 16 से 22 जनवरी तक कब होंगे कौन से कार्यक्रम