Ayodhya Crime News: अयोध्या (Ayodhya) के प्रमुख रेडीमेड कपड़ों के व्यवसायी आलोक मनचंदा (Alok Manchanda) से बदमाशों ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. साथ ही न देने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. कोतवाली नगर क्षेत्र के तकिया मुगलपुरा (Mughalpura) मोहल्ले में आलोक मनचंदा के आवास पर एक पेपर का टुकड़ा फेंका गया था, जिसमें आलोक मनचंदा की पत्नी ने जब पेपर के टुकड़े को उठाकर देखा तो उसमें 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही है.


इस पेपर में यह भी लिखा गया था कि अपने घर पर भगवा झंडा लगाइए और जय श्री राम बोलिए, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा. व्यवसायी आलोक मनचंदा ने कोतवाली नगर में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह (Shailendra Singh) ने बताया कि आलोक मनचंदा की तहरीर पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सच्चाई तक पहुंचकर मामले का खुलासा किया जाएगा. 


क्या है पूरा मामला?
फिलहाल रंगदारी मांगने के बाद व्यवसायी दहशत में है और मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं व्यवसायी आलोक मनचंदा ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. सीओ सिटी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आलोक मनचंदा तकिया मुगलपुरा का निवासी हैं. इनके द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पद दिया गया है और प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 10 लाख की डिमांड की गई है, जिस पर कोतवाली सिटी में अभियुक्त पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर इसकी सच्चाई का जल्द ही अनावरण किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: लोकसभा चुनाव से 4-5 महीना पहले होगा BJP-सुभासपा का गठबंधन! ओम प्रकाश राजभर ने दिए संकेत