UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से मुलाकात को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के काम को लेकर यहां आए थे. ब्रजेश पाठक जब बसपा (BSP) में थे तो हम भी वहीं थे, जब वह बीजेपी (BJP) में आए तो हम भी बीजेपी में थे. हम दोनों सदन में भी रहते, ये हमारे बड़े भाई हैं. 

सुभासपा प्रमुख ने कहा, "हमारी मुलाकात से विपक्ष विचलित होता तो ये उसका काम ही है. गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी हम अपना काम कर रहे हैं. एक महीना लगातार सावधान यात्रा निकालकर जनता को अपनी बात बताई, इस महीने महिला हक अधिकार रैली शुरू की है. हम अपने काम में लगे हैं, गठबंधन चुनाव के चार पांच महीना पहले होता है.

UP Politics: 'हमारा मकसद विपक्षी एकता नहीं', अखिलेश यादव के बयान पर जयराम रमेश का पलटवार

अखिलेश यादव को जवाबवहीं अखिलेश यादव के थर्ड फ्रंट वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि नौ महीने से थर्ड फ्रंट की बात सुन रहे हैं. थर्ड में बड़ी समस्या आती कि मालिक कौन होगा, पहले उसे तय करें. सभी स्वतंत्र हैं, मौर्चा बनाकर लड़ें या अकेले." वहीं सुभासपा कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी पर जवाब देते हुए कहा, "कुछ शरारती तत्व सुभासपा की बढ़ती ताकत और सही बात बोलने से बौखलाए हैं, जो पिछड़े समाज के नेता हैं."

ओपी राजभर ने कहा, "वो कहते राजभर को भी बाकी नेताओं की तरह गूंगा बहरा होना चाहिए. इंटरनेट कॉलिंग से धमकी आ रही, कहते हैं बंदूकें बोलेंगी. हम सच बोलते हैं, पिछड़े समाज के नेताओं को राजभर पसंद नहीं आ रहे हैं" बता दें कि बीते दस दिनों में ब्रजेश पाठक और ओम प्रकाश राजभर के बीच ये दूसरी मुलाकात है. हालांकि इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया है. कई बार सुभासपा प्रमुख ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की है.