UP News: अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) को जाने वाला प्रवेश मार्ग जो टेढ़ी बाजार (Tedhi Bazar) चौराहे के नाम से जाना जाता था, उसका नाम अब बदल गया है. अब ये चौराहा निषाद राज चौराहे के नाम से जाना जाएगा. बीते दिनों जब सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर थे तो इस संबंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि दो चौराहों को चिन्हित करके उनका नामकरण किया जाए. 


किन चौराहों का बदला नाम?
इस निर्देश के बाद टेढ़ी बाजार चौराहे को निषाद राज चौराहा बनाया गया. इसके साथ ही साथ उद्या चौराहा है, उस चौराहे को लता मंगेशकर चौराहे के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या के मठ-मंदिर टैक्स को माफ कर दिया गया है. अब केवल टोकन के रूप में टैक्स को लिया जाएगा. टोकन का टैक्स भी केवल कमर्शियल मंदिरों से लिया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या के संत समाज में उत्साह देखा जा रहा है. 


UP: योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान- गोमूत्र छिड़कने से दूर होंगी घर की बाधाएं


क्या बोले संत?
संतों का कहना है कि लता मंगेशकर को जो उपमा दी जाती थी, इसलिए उनका सम्मान होना चाहिए. उन्होंने देश का भी सम्मान बढ़ाया है. इसी कारण उन्हें पद्मश्री भी दिया गया. अब दुख की बात है कि वो हमारे बीच में नहीं हैं. उन्होंने जो सम्मान देश और हमें दिया है तो उद्या चौराहे को लता मंगेशकर चौराहा किया गया है. इससे उनका नाम और उनकी स्मृति बनी रहेगी. जब उनका नाम आएगा तो उनका स्मर्ण किया जाएगा. 


संतों ने चौराहे का नाम बदलने पर खुशी जाहीर करते हुए शासन को धन्यवाद भी दिया. इसके साथ ही मंदिरों का टैक्स माफ किए जाने पर कहा कि बहुत से ऐसे मंदिर हैं, जिनकी आमदनी ज्यादा नहीं है फिर भी उन्हें टैक्स देना पड़ता था. इस समस्या को देखते हुए सीएम ने कमर्शियल टैक्स भी माफ कर दिया है. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi mosque survey: परिसर में आज सुबह 8 बजे से होगा सर्वे, चार घंटे तक होगी वीडियो और फोटोग्राफी