UP News: उत्तर प्रदेश के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार कहा कि गोमूत्र का छिड़काव करने से घर में आ रही बाधाएं दूर होंगी. धर्मपाल सिंह ने फतेहपुर में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा, "गाय के मूत्र में गंगा मइया का वास होता है, इसके छिड़कने से घर का वास्तुदोष हो या फिर अन्य कोई बाधा सभी दूर होती हैं." उन्होंने यह भी कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मीजी का वास होता है.
गोशालाओं में गायों की दुर्दशा के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि गोशालाओं के सुधार के लिये सरकार सतत प्रयासरत है और जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा. दुग्ध विकास मंत्री ने बांदा जाने से पहले फतेहपुर जिले में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों से भेंट की. इसके बाद जिले के आला अधिकारियों के साथ विकास भवन में बैठक कर गोशालाओं के संबंध में कई निर्देश दिए.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कही थी ये बात
इससे पहले मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गाय के मूत्र को लेकर बयान दिया था. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, ''मैं हर रोज गौ मूत्र का सेवन करती हूं जिसके करण मुझे कोरोना नहीं हुआ और अब तक मैं इस बीमारी से बची हुई हूं.'' ध्यान रहे कि डॉक्टर कोरोना में गौमूत्र आदि का सेवन नहीं करने को लेकर सलाह देते रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP DGP News: डीजीपी की रेस में है इन अधिकारियों का नाम, सीएम योगी को है ऐसे अफसर की है तलाश