UP News: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी में शनिवार सुबह 8 बजे से फिर सर्वे होने वाला है. अब सर्वे टीम मस्जिद के अंदर दाखिल हो सकती है. ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi mosque) के तहखाने में शनिवार को कैमरा पहुंचने वाला है. कोर्ट के आदेश के बाद पूरे मस्जिद परिसर के सर्वे का काम आज फिर से शुरू होगा है. इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट कमिश्नर ने दोनों पक्षों के साथ बैठक कर सर्वे का प्लान बनाया. 


शांति बनाए रखने की अपील
पूरे ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी करके 17 मई तक वाराणसी की सिविल कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जानी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी सर्वे पर रोक से इनकार कर दिया है. सर्वे से पहले जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ बैठक करके शांति बनाए रखने की अपील की. ज्ञानवापी मस्जिद का मामला इसकी दीवार से सटे श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की अनुमति को लेकर शुरु हुआ था. कोर्ट के फैसले के बाद ये तय हो गया है कि मस्जिद का तहखाना भी खुलेगा. कोर्ट के आदेश के मुताबिक चाभी नहीं मिली तो ताला तोड़कर वीडियोग्राफी होगी. मस्जिद के हर हिस्से में इतिहास को खंगाला जाएगा.


UP: विधायक निधि घोटाले में मुख्तार अंसारी को नहीं मिली राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश


कोर्ट कमिश्नर को बदलने की हुई थी मांग
इसके पहले सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर के कोर्ट द्वारा आदेश दिए जाने के बाद 6 मई और 7 मई को कोर्ट कमिश्नर द्वारा सर्वे किया गया था. 6 मई को लगभग 4 घंटे और 7 मई को केवल 2 घंटे सर्वे का काम हो पाया था. उस समय प्रतिवादी पक्ष की तरफ से जबरदस्त विरोध किया गया था. वहीं 8 मई को प्रतिवादी पक्ष की तरफ से कोर्ट में कोर्ट कमिश्नर को बदले जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था. 


दो अन्य सहायक कोर्ट कमिश्नर हुए नियुक्त
इस पर तीन दिन सुनवाई होने के बाद कोर्ट द्वारा 11 मई को फैसला सुरक्षित रखा गया था, जिसे 12 मई को सुनाया गया. जिसमें कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ सहयोगी के रुप में दो अन्य लोगों के भी सर्वे के काम में कोर्ट कमिश्नर के सहयोग के लिए नियुक्त किया गया.


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Verdict: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान, कहा- 'ज्ञान व्यापी' जैसे शब्द का कुरान में कोई जगह नहीं