Ayodhya Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां बीकापुर कोतवाली अंतर्गत नाबालिग लड़की का शव गुरुवार को मंदिर में पाया गया है. लगभग 16 वर्षीय लड़की का शव घर से दूर मंदिर के घंटे से उसके दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया. यह लड़की बुधवार की रात से अपने घर से लापता थी. मंदिर के घंटे की ऊंचाई और उसकी लंबाई को देखते हुए उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या या हत्या के बीच की उलझी गुत्थी सुलझने की उम्मीद है.


दरअसल बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बछौली गांव स्थित पौराणिक योगी वीर बाबा मंदिर में गुरुवार को अचानक कोहराम मच गया मंदिर के गेट से बंधे घंटे से एक लड़की का शव उसके दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया इस मंदिर में रात्रि में कोई नहीं रहता है. मंदिर के घंटे के नीचे तीन से चार ईंट भी पाई गई हैं, जिससे शुरू में लोगों यह चर्चा हुई कि इन्ही ईटों पर चढ़कर उसने अपने गले में बंधे दुपट्टे को घंटे से बांधा होगा.


बुधवार रात से थी लापता


यह युवती बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर में सो रही थी और वहीं से अचानक लापता हो गई थी. परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे, इन सब की स्थितियों और घटनास्थल की परिस्थितियों को देखने के बाद बीकापुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और साक्ष्यों को संकलित किया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के कारण पर पड़ा पर्दा उठ सकेगा. अभी पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है. 


पुलिस युवती के परिजनों और मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले घरों के लोगो से पूछताछ कर रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि पुलिस को सुबह सूचना मिली लुफ़ताबाद बछौली गांव के बाहर एक लड़की का शव लटकता हुआ पाया गया. तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के पिता के द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP News: सपा नेता आजम खान को लगा एक और झटका, वाई श्रेणी सुरक्षा हटायी गई