UP News: यूपी के झांसी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार ऑटो अचानक सड़क पर पलट जाता है. यह घटना उस समय हुई जब ऑटो में सवार कई लोग सफर कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ऑटो जैसे ही सड़क के मोड़ पर पहुंचा, वैसे ही सामने एक बंदर आ गया. ऑटो चालक ने बंदर को बचाने की कोशिश में अचानक ब्रेक मारा और नियंत्रण खो बैठा, जिससे ऑटो पलट गया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
राहगीरों ने मिलकर ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला
यह हादसा सड़क के बीचों-बीच हुआ, जहां काफी लोग मौजूद थे. जैसे ही ऑटो पलटा, वहां खड़े राहगीर दौड़कर आए और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग मिलकर बड़ी मेहनत से ऑटो को सीधा कर रहे हैं और सवारियों को बाहर निकाल रहे हैं.
लोगों ने आवारा जानवरों को सड़क से हटाने की मांग की
ऑटो में बैठे कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. हादसे के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोगों की मदद से स्थिति जल्दी सामान्य हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अक्सर बंदर घूमते रहते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि आवारा जानवरों को सड़क से हटाने की कोई व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हों.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग राहगीरों की इंसानियत और मदद के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. यह हादसा एक सबक भी है कि सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि कभी भी कोई जानवर या व्यक्ति सामने आ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Watch: पहाड़ी रास्तों पर स्टंटबाजी, कार की छत और गेट पर लटके पर्यटक, डराने वाला वीडियो वायरल