UP Latest News: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया है कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में बाढ़ के कारण किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. ये बात स्वतंत्र देव सिंह ने बलिया में पत्रकारों से बातचीत में कही है. वे बलिया में बाढ़ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. उनके सतह परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे.


स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि गंगा नदी के कारण बलिया धीरे-धीरे असुरक्षित होता जा रहा था, लेकिन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा शुरू की गई परियोजना ने शहर को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि  अब बलिया सुरक्षित रास्ते पर है. बाढ़ से संबंधित 14 परियोजनाओं में से अधिकतर अगले तीन से चार दिनों में पूरी हो जाएंगी.


मंत्री ने योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार बाढ़ से बचाव का काम बाढ़ आने से पहले ही पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि देवीपाटन मंडल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले बाढ़ की चपेट में हैं, लेकिन सरकार की सजगता और समयबद्ध कार्यों से स्थिति नियंत्रण में है.कहीं भी स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है. स्थानीय अधिकारियों को लगातार नदियों की निगरानी और तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.


उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रबंधन की मिसाल


स्वतंत्र देव सिंह ने जोर देकर कहा कि योगी सरकार ने बाढ़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी है, जिसके फलस्वरूप पिछले आठ साल में बाढ़ से कोई जनहानि नहीं हुई. सरकार बाढ़ प्रबन्धन को लेकर बेहद गंभीर है, जबकि पूर्व के वर्षों में कई जन हानियां देखने को मिलतीं थीं.


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी रहे मौजूद
बाढ़ निरीक्षण की तैयारियों का जायजा लेने आए स्वतंत्र देव सिंह के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे. उनकी देखरेख में शुरू की गई परियोजनाओं ने बलिया को बाढ़ के खतरे से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.