औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्वाट टीम और थाना दिबियापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब बनाने बाली स्प्रिट, खाली बोतलें और फर्जी क्यूआर कोड बरामद किए गए हैं. अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री किराए के मकान चल रही थी.


जारी है कार्रवाई
औरैया जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एसओजी और थाना दिबियापुर पुलिस ने एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. फैक्ट्री से शराब बनाने के केमिकल और अन्य उपकरण भी मिले. एक घर को किराए पर लेकर अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी.


सरगना गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि रमेश चंद नाम का शख्स सरगना है, जिसे अरेस्ट कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जहां-जहां अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी और जिस माध्यम से की जा रही थी उसे देखते हुए भी पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.


ये भी पढ़ें:



बरेली: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बीजेपी नेता को बिना कोरोना वैक्सीन लगे मिला सर्टिफिकेट