Auraiya Crime News: बुरे काम का बुरा नतीजा न मानो तो कर के देखो यह कहावत कितनी सही है यह औरैया मे देखने को मिली है जहाँ एक तरफ बहन की बारात आज आनी है तो वही दूसरी तरफ भाई अपनी गैंग के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक मे लगा था. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसओजी (SOG)की टीम ने अजीतमल थाना पुलिस को अपने साथ लिया. वहीं मौके से पहुंचकर चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.


वहीं पकड़े गए चार अपराधियों में से एक बदमाश यशवीर यादव के बहन की बारात 11 मार्च को आने वाली थी. वहीं बहन भाई का इंतजार करती रही. पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह कोई फ़िल्म की कहानी नहीं हकीकत है, जहाँ औरैया पुलिस को एक गैंग के चार सदस्य हाथ लगे जो हाईवे पर वाहनों को रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. यह सभी एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे थे.


बहन करती रही भाई का इंतजार
मुखबिर ने जनपद मे एक और घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना SOG को दी. जिसके बाद SOG टीम ने अजीतमल थाना पुलिस को साथ लिया और अजीतमल थाना क्षेत्र के राम नगर की ओर हाईवे से पर जाने वाली सड़क किनारे नहर के पास एक कार मे यह चारों लोग बैठे हुए थे. तभी इन सभी को मौके से पकड़ लिया. वही पकड़े गए गैंग के चार बदमाशों मे एक बदमाश यशवीर यादव की बहन की बारात 11 मार्च को आ रही बहन अपने भाई के आने का इंतज़ार ही करती रही. पुलिस ने यशवीर सहित तीन ओर साथियो को लूट करने के मामले मे जेल भेज दिया.


चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पुरे मामले का खुलासा एसपी चारू निगम ने करते हुए बताया की कैसे यह सभी हाईवे पर लूट को तमंचे के दम पर किया करते थे इन के पास एक कार भी थी जो यह घटना को देते समय इस्तेमाल किया करते थे पुलिस को मुखबिर द्वारा इन सभी की सूचना लगी थी कि यह सभी एक और घटना को अंजाम देने की फिराक मे हैं, और सही समय देख इन सभी को SOG टीम और अजीतमल पुलिस ने धर दबोचा. इन सभी अपराधियों के पास से 3 पिस्टल, 2 तमंचे और आठ जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं.


ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा में कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, लुधियाना से बिहार में होनी थी सप्लाई