Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में जुट गई है. सपा के प्रत्याशी गांव-गांव जाकर पीडीए जनपंचायत कर रहे हैं जिसके जरिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है.  इस कड़ी में बस्ती की महादेवा विधानसभा के पाऊं बाजार में सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने जनसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. 


सपा प्रत्याशी ने लोगों को भाजपा के राजनीतिक षड़यंत्रों और झूठे जुमलों से  सावधान रहने की अपील की और कहा बीजेपी ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर बेरोज़गारी खत्म हो जाएगी और किसानों की आय दोगुनी होगी लेकिन भाजपा अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी. 


केंद्र और राज्य सरकार पर किया हमला
राम प्रसाद चौधरी ने कहा, आज बेरोजगारों की हालत ख़राब है. सिपाही भर्ती का पेपर लीक हो गया. परेशान नौजवान अपने माता-पिता और भाई-बहन को छोड़कर नौकरी के लिए इजराइल जाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को बदल दीजिए नहीं तो लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है. 


इस दौरान सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने भी केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि ये सरकार व्यवस्था परिवर्तन चाहने वालों को डराकर सत्ता में बने रहना चाहती है, किन्तु मतदाता इस बार साम्प्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं. 


सरकार पर आरोप लगाते हुए सपा विधायक ने कहा भाजपा की सरकार किसानों पर गोलियां चलाकर, नौजवानों के नौकरियों का हक छीनकर, सेना में अग्निवीर योजना लाकर, लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लेना चाहती है, यह सरकार पूंजीपतियों की हितैषी है. इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी राजेन्द्र चौधरी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की और कहा कि गठबंधन की जीत सुनिश्चित करें वरना लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में आ जाएगा.


UP Politics: पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को क्यों याद आया सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नारा? पढ़े यहां