Atiq Ahmed News: उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में बड़ी खबर आई है. शूटआउट से महज 11 दिन पहले माफिया अतीक के जेल में बंद बेटे अली अहमद से वारदात में शामिल शूटर मिले थे  जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीर  कैद  हुई थी. माफिया अतीक की बरसी पर सीसीटीवी तस्वीर सामने आई. सीसीटीवी तस्वीर में पांच लाख रुपए का ईनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर गुलाम और जेल में बंद साजिशकर्ता सदाकत साफ नजर आ रहे हैं.


13 फरवरी 2023 को तीनों ने अतीक के जेल में बंद बेटे अली अहमद से  मुलाकात की थी. पुलिस ने उमेश पाल शूट आउट में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर को आरोपी बनाया है.  बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जल्द ही अली और उमर के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल करेगी. अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.


उमेश पाल शूटआउट से कुछ दिन पहले ही अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद ने शूटर गुलाम, विजय चौधरी और गुड्डू मुस्लिम के साथ बरेली जाकर अपने चाचा अशरफ से मुलाकात की थी. वहां से लौटने के बाद कई शूटर 13 फरवरी 2023 को प्रयागराज की नैनी जेल भी गए थे. नैनी जेल में बंद अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली से मुलाकात की थी.


नैनी जेल में भी रची गई साजिश!
सीसीटीवी फुटेज में 5 लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम एक झोले के साथ नजर आ रहा है. गुड्डू मुस्लिम के साथ शूटर गुलाम और मुस्लिम बोर्डिंग में रहने वाला सदाकत खान भी दिख रहा है.


नैनी जेल में भी उमेश पाल शूटआउट केस को लेकर साजिश रची गई थी. 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की गोलियों और बमों से हत्या कर दी गई थी.


Atiq Ahmed News: बाप और चाचा की हत्या के एक साल बाद अतीक के बेटों के लिए आई बुरी खबर, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला


उमेश पाल शूटआउट केस में तीन शूटर्स बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार हैं. तीनों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित है. जबकि गुलाम 13 अप्रैल को अतीक के तीसरे बेटे असद के साथ झांसी में एसटीएफ एनकाउंटर में मारा जा चुका है.


वहीं साजिश के आरोप में सदाकत खान नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.पिछले साल आज ही के दिन यानी 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ पुलिस कस्टडी में मारे गए थे.