UP Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी के नेता और बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने दावा किया है कि आने वाला वक्त बीएसपी का है. उन्होंने कहा है कि हमने कभी भारतीय दनता पार्टी की मदद नहीं की. बसपा नेता ने दावा किया कि आने वाले वक्त में बसपा वहां पहुंचेगी जहां वह थी. 


आकाश आनंद ने कहा कि हम हिंसा की सियासत नहीं करते है. हिन्दी टीवी चैनल आजतक से बात करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि मैं बीते कुछ दिनों से ट्रेनिंग में था. इस दौरान हमने पाया कि कुछ कमियां थीं, जिन्हें दूर किया गया है और जल्द ही लोग हमारे पास वापस आएंगे. जो लोग हमारा साथ छोड़कर गए थे, वह हमारे साथ नए उत्साह के साथ वापस आएंगे.


आकाश आनंद ने कहा कि बीजेपी की बी टीम होने की बात गलत है. हमने कभी उनकी मदद नहीं की. बीएसपी नेता ने कहा कि इस चुनाव में हमें अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा और बसपा सबको चौंकाएगी.


UP Lok Sabha Election 2024: Arun Govil के बयान से गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश यादव बोले- BJP ने भारी भूल की


बता दें आकाश आनंद मौजूदा लोकसभा चुनाव में यूपी के कई निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं. अपनी रैलियों में वह कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को जमकर घेर रहे हैं. 


बहरुपियों से सावधान रहने की जरूरत- आनंद
बीते दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने बहुजन समाज को अपने बीच छिपे बहरूपियों से सावधान रहने की सलाह दी थी. बसपा मुखिया मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद गुरुवार को मथुरा पहुंचे थे.


उन्होंने कहा था कि बहुजन समाज को अपने ही बीच छिपे बहरूपियों से सावधान रहना होगा. ये आपके दुश्मन हैं, लेकिन, आप पर सीधा वार नहीं करेंगे. ये बहुत समझदार हैं, जो आपके बीच में रहते हुए बहनजी का विरोध करते हैं और दूसरी पार्टी के नेताओं की प्रशंसा करते हैं, ऐसे बहरूपियों को पहचानने की जरुरत है. ऐसे लोग कहेंगे कि बहनजी तो उम्र में बढ़ चुकी हैं, अपने लोगों से दूर हो गई हैं. साथ ही विपक्षी नेताओं और पार्टियों को आपका शुभचिंतक बताएंगे.


आकाश आनंद ने कहा था कि जो बहनजी के खिलाफ बोलता है, वही इस मूवमेंट का सबसे बड़ा विरोधी है. जो बहनजी के खिलाफ है, वह कांशीराम और डॉ. अंबेडकर, बसपा और संविधान के खिलाफ है. ये बहरूपिए कभी कार्यकर्ता बन जाएंगे, कभी अधिकारी तो कभी प्रत्याशी बन जाएंगे.


उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार ने शिक्षा, रोजगार और मंहगाई के मुद्दे पर कुछ नहीं किया, केवल आपके हाथ में कटोरा थमाया है. इस बार वोट के नाम पर जनता भी उनको कटोरा ही थमाए. आकाश आनंद ने कांग्रेस पर बहुजन समाज पर अत्याचार करने का आरोप लगाया तो सपा को टोपीबाज बताया था.