Mulayam Singh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की आज जयंती है. इस मौके पर बीजेपी नेता और मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने उन्हें याद किया है. अपर्णा ने उन्हें गरीबों का नेता बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों, दबे कुचलों के लिए काम किया, उनकी आवाज उठाई. 


अपर्णा यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुलायम सिंह और पूरे परिवार के साथ तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उनकी सास साधना गुप्ता और उनकी दोनों बेटियां दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपर्णा ने मुलायम सिंह यादव का नमन किया. 


मुलायम सिंह को याद करते हुए ये लिखा
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने एक्स पर लिखा, "नेताजी का जीवन संघर्ष की कहानी है. उन्होंने हमेशा दबे कुचले, गरीबों के हक में बात कही है. आप मेरे लिये प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे. आपके चिंतन ने मुझे हमेशा प्रभावित किया है, मैं आपके सदैव ऋणी रहूंगी. पिताजी आप हमेशा सब के दिलों में बस्ते हैं. नेताजी के जयंती पर शत शत नमन."



सैफई में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित
बता दें कि आज मुलायम सिंह यादव की जयंती पर यूपी में सपा नेताओं ने कई कार्यक्रम रखे हैं. वहीं सैफई में भी एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में पच्चीस हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी समाधि स्थल के पास भव्य स्मारक का शिलान्यास किया. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया याद
मुलायम सिंह यादव की जयंती पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें याद किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि." यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, "समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं पद्म विभूषण से सम्मानित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन."  


Uttarkashi Tunnel Collapse: 'मैं ठीक हूं, मोबाइल चार्जर भेज दो', सुरंग में फंसे मजदूर ने परिजनों से कहा- आप लोग घर जाओ