UP Weather AQI Today: दिवाली से पहले हुई बारिश के बाद नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई बड़े शहरों की हवा में प्रदूषण में काफी कमी देखने को मिली थी और एक्यूआई लेवल 200 से नीचे मॉडरेट स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन जैसे-जैसे सर्दियां आती जा रही हैं, हवा में प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. अब एक्यूआई लेवल एक बार फिर 350 के पार बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा और न ही हवा चलने की कोई संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को फिलहाल में प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक नोएडा में आज यानी बुधवार को एक्यूआई बढ़कर 369 तक पहुंच गया है और हवा की क्वालिटी बेहद खराब स्थिति में है. 


नोएडा-गाजियाबाद की फिर बिगड़ी हवा
नोएडा की तरह गाजियाबाद, मेरठ, बागपत में भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में आज एक्यूआई 380 तक पहुंच गया जो खतरनाक स्थिति के बेहद करीब है, वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन में एक्यूआई 321 तक दर्ज किया गया. मेरठ का एक्यूआई 326, बागपत का एक्यूआई लेवल बढ़कर 329 तक पहुंच गया है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है. 


राजधानी लखनऊ की हवा का हाल
राजधानी लखनऊ के लालबाग इलाके में भी हवा में प्रदूषण बढ़ गया है. आज सुबह छह बजे यहां के एक्यूआई 278 दर्ज किया गया. गोमती नगर में एक्यूआई 180, अंबेडकर यूनिवर्रिसिटी के पास एक्यूआई 222 और तालकटोरा इलाके में 259 एक्यूआई दर्ज किया गया. 


हवा में प्रदूषण बढ़ने से बुजुर्ग और सांस के रोगियों पर काफी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम टहलने से बचने की सलाह दी गई है. अगर कोई जाना चाहता है तो उसे मास्क पहनकर निकलने की सलाह दी गई है.  


Mulayam Singh Birthday: मुलायम सिंह यादव का साइकिल से था खास कनेक्शन, जानें- क्यों बनाया था पार्टी का चुनाव चिन्ह?