UP Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है, उन्होंने रविवार को दावा किया कि जनता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से पूरी तरह नाराज है. आने वाली 10 मार्च को एक बार फिर  उनकी पार्टी की हार होने वाली है, जिसके बाद वो एक बार फिर ईवीएम पर ही ठीकरा फोड़ते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के वादे को लेकर भी सपा को आड़े हाथों लिया. 


अखिलेश यादव पर अनुराग ठाकुर का तंज


अनुराग ठाकुर ने कहा कि "ये नई सपा नहीं, ये वही सपा है, जिससे जनता पूरी तरह खफा है. अब 10 मार्च को सपा प्रमुख अखिलेश जी कहेंगे कि अबकी फिर ईवीएम बेवफा है" आपको बता दें कि अखिलेश यादव अक्सर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते रहे हैं. अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके उन्होंने सपा के 300 यूनिट मुफ्त बिजली के वादे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "सपा सरकार में बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम आते थे. जिनके कार्यकाल में एक माह में 300 घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल था, वो 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कहते हैं, तो संदेह होता है. जिन्होंने प्रदेश को गुंडाराज, भ्रष्टाचार और दंगाराज दिया, उन पर जनता कैसे भरोसा कर सकती है." 


300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर भी सवाल


केन्द्रीय मंत्री ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की पहली सूची देखें तो जिनको उन्होंने टिकट दिया है, वे सपा के उम्मीदवार नहीं, जनता की उम्मीदों पर वार करने वाले लोग हैं. इनमें कोई जेल में है तो कोई बेल पर है. ठाकुर ने कहा कि सपा के आईटी सेल का पूरा मतलब 'इनकम फ्रॉम टेरर' है, जिसमें अतीक, यूनुस खान और नाहिद हसन जैसे गुंडे और दंगाई हैं, जिनकी वजह से उद्योगपतियों, व्यापारियों और आम लोगों को पलायन करना पड़ जाता था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में माफिया, गुंडे, दंगाइयों पर न सिर्फ बुलडोजर चलाया बल्कि प्रदेश वासियों को सुरक्षा का चक्र भी दिया. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : जानिए- यूपी में अब तक कौन कौन से गठबंधन बने हैं, किस गठबंधन में कौन कौन सी पार्टी है शामिल


UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला