UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में पांचवें चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो गया. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण में प्रदेश के 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों में शाम 6 बजे तक औसतन 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें पूरा डाटा आने के बाद बदलाव संभव है.


नवदीप रिणवा ने बताया कि जनपदों से प्राप्त डाटा के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में 67.10 प्रतिशत हुआ है. सभी चरण मिलाकर कुल 52 सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान इसी सीट पर हुआ है. साल 2019 में इस सीट पर 63.61 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं सबसे कम मतदान गोण्डा में 51.64 प्रतिशत हुआ है. इसके अलावा मोहनलालगंज में 62.72, लखनऊ में 52.23, रायबरेली में 58.04, अमेठी में 54.40, जालौन में 56.15, झांसी में 63.70, हमीरपुर में 60.56, बांदा में 59.64, फतेहपुर में 57.05, कौशाम्बी में 52.79, फैजाबाद में 59.10 और कैसरगंज में 55.68 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा के उपचुनाव में 52.45 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि 2019 में इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में भी कुल 58.38 प्रतिशत मतदान हुआ था. पांचवें चरण के चुनाव में रक्षा मंत्री लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. 


सुरक्षा को लेकर रहें ये इंतजाम
मतदान की प्रक्रिया में 14,984 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया. इसके अतिरिक्त 4,199 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी. पांचवें चरण के पोस्टल बैलेट मतदान में 21,907 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया. 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया. इस प्रक्रिया में 14 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए थे. इसके अतिरिक्त 2,416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3,619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे.


ये भी पढ़ें: यूपी में ये दो नेता बनेंगे गेम चेंजर! पांचवें चरण के बाद मिले संकेत, हो सकता है बड़ा खेला