Amroha Bus Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर कोतवाली इलाके में बारात लेकर जा रही बस गंगा बांध से नीचे पलट गयी. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई. वहीं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने मौके से पहुचकर घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बस में सवार बरातियों का कहना है कि बस चालक ने शराब के नशे में था. इसी वजह से घटना हुई. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया.









रहरा थाना क्षेत्र के गांव पथरा निवासी भगवत के बेटे महेश की बारात शनिवार की शाम हापुड़ जनपद के गांव बलुवापुर गई थी. इस दौरान बारात से भरी बस हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में दियावली खालसा एवं धौरिया के बीच गंगा बांध से नीचे पलट गई. जिससे बस में सवार तकरीबन 100 से अधिक लोगों में चीख पुकार मच गई. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आनन फानन में ग्रामीण एवं राहगीरों के द्वारा लोगों को बस से निकला गया. वहीं मौके से पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया.


'बस चालक शराब के नशे में था'
बस में सवार बाराती मनोज कुमार ने बताया कि बस चल रहा चालक शराब के नशे में था. जबकि गंगा बांध पर सामने से कोई वाहन भी नहीं आ रही था. शराब के नशे में चालक ने बस को गंगा बांध से नीचे उतार दिया जिससे बस पलट गई. वही बस चालक बस के पलटने के बाद मौके से फरार हो गया. कोतवाल सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामूली रूप से घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा मामले में 2 और उपद्रवी गिरफ्तार, कुल 96 लोग जा चुके जेल, दंगाइयों की तलाश जारी