Ambedkar Nagar Bus Accident: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक प्राइवेट एसी स्लीपर बस हाईवे से नीचे पलट गई. ये बस आजमगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 26 लोग घायल हो गए हैं जबकि एक की मौत हो गई.
खबर के मुताबिक ये हादसा अंबेडकर नगर की अकबरपुर कोतवाली के सम्मोपुर के पास हुआ. जहां डबल डेकर एसी स्लीपर बस हाईवे से पलट गईं. घटना के बाद वहां चीख पुकार मचने लगी. बस में फंसे लोग ख़ुद का बाहर निकालने के लिए गुहार लगाने लगे. इस बीच वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई.
हादसे के बाद मची चीख पुकारघटना की सूचना मिलते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बस के शीशों को तोड़कर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
इस दौरान घटना स्थल पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए और तत्काल ग्रीन कॉरीडोर बनाकर लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. बस को निकालने के लिए भी दो क्रेन बुलाई गई, जिसके बाद बस को नीचे से निकाला गया.
घायलों का अस्पताल में इलाजइस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए SP डॉ. कौस्तुभ ने कहा, "हमें आजमगढ़ से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस के पलट जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रेस्क्यू के दौरान सभी लोगों को बस से बाहर निकाल लिया गया है.
एसपी ने बताया कि इस घटना में 26 लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. यात्रियों के परिजनों का हादसे की जानकारी दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
UP Politics: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल के सामने अब दोहरी चुनौती, नहीं मिलेगी सहानुभूति