Innocent girl murdered in Lucknow: यूपी के लखनऊ के अलीगंज से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल के नाबालिग ने 1 साल की बेकसूर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह हैरान रह गया. रविवार को अलीगंज के एसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि जब आरोपी से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि चार दिन पहले उस लड़की के पिता ने उसे थप्पड़ मारा था और सार्वजनिक तौर पर उसके परिवार को गालियां दी थी और उन्हें प्रताड़ित किया था. इस घटना के बाद उसने बच्ची का कत्ल करने की योजना बनाई.


स्कूल की पानी की टंकी से बरामद हुआ मासूम का शव



सैरपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की पानी की टंकी से बच्ची का नग्न शव बरामद होने के दो दिन बाद इस मामले का खुलासा हुआ. आरोपी नाबालिग लड़के को बार सुधार गृह भेज दिया गया. सोमवार को उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. एसीपी ने बताया कि नाबालिग लड़के ने रविवार को अपने माता-पिता के सामने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के दावे के अनुसार नाबालिग ने कबूला, 'मैंने बच्ची को उसके घर के बाहर देखा. मैं उसे उठाकर अपने स्कूल ले आया और उसके पानी की टंकी में फेंक दिया. मैंने उसके दोनों पैरों में एक ईंट बांध दी और उसके कपड़े फेंक दिये.'


बच्चे की मानसिक स्थिति की होगी जांच


पुलिस ने कहा कि इस मामले में किसी और की संलिप्तता के लिए आसपास पड़ोसियों से पूछताछ भी की लेकिन उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला.  एसीपी ने कहा कि आरोपी नाबालिग पर हत्या, अपहरण और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि लड़के की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए कि क्या उसे किसी मानसिक आघात का सामना करना पड़ा है, एक बाल मनोचिकित्सक को नियुक्त किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


IRCTC Tour Package: अगर आप भी समर वेकेशन में घूमना चाहते हैं विदेश, तो IRCTC के बजट फ्रेंडली पैकेज से करें लखनऊ से नेपाल की सैर


UP Crime News: लखनऊ में 13 वर्षीय किशोर ने मासूम किशोरी की हत्या करने के बाद पानी की टंकी में फेका, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश