Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में जारी तीन दिनों से सर्वे का काम मंगलवार को खत्म हो गया. अब 17 मई यानी बुधवार को कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी. वहीं सर्वे का काम खत्म होने के बाद हर पक्ष ने अपने अलग-अलग दावे करने शुरू कर दिए हैं.
क्या बोले मुस्लिम पक्ष के वकील?मुस्लिम पक्ष वकील मुमताज अहमद ने कहा सर्वे का काम पूरा हो गया है, अब रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी. मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि बाबा नहीं मिले, इन लोगों के कहने से फैसला नहीं होगा, ऐसा कुछ भी नहीं मिला है. मुमताज अहमद ने कहा कि अब रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी फिर जिसको आब्जेक्शन करना होगा वे अदालत जायेंगे.
Rakesh Tikait: अलग संगठन बनाने पर BKU का एक्शन, राजेश सिंह चौहान समेत सात नेता बर्खास्त
क्या बोले डीएम?वहीं वाराणसी डीएम कहा, "आयोग के किसी भी सदस्य ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के ब्योरे का खुलासा नहीं किया. न्यायालय सर्वे में ली गई जानकारी का संरक्षक है. एक सदस्य को कल लगभग कुछ मिनट के लिए आयोग से हटा दिया गया था, बाद में आयोग में भर्ती कराया गया."
क्या बोले कमिश्नर?ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य ने कहा कि कोर्ट कमीशन का सर्वे पूरा हो गया है. हमें निर्णायक सबूत मिले हैं. वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने बताया, "सभी के हितधारकों के साथ बात करने के बाद आम सहमति बनी है. अदालत के आदेश का पालन करना महत्वपूर्ण है. हमने लोगों की भ्रांतियों को दूर किया है. विश्वास बहाली पर काम भी किया है. तीन दिवसीय सर्वेक्षण समाप्त हो गया है."
ये भी पढ़ें-