Amit Shah In Lakhimur Kheri: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर खीरी में प्रचार किया. इस दौरान दावा किया कि यूपी में विपक्षी पार्टियों को सूपड़ा साफ हो गया है. बीजेपी नेता ने कहा कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के साथ ही 3 करोड़ गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का चुनाव है. ये चुनाव और 3 करोड़ गरीबों को उनका खुद का घर देने का चुनाव है. ये चुनाव 3 लाख गांवों में डेयरी बनाकर पशुपालन के साथ जुड़े हुए भाई-बहनों को समृद्ध बनाने का चुनाव है.


गृह मंत्री ने कहा कि कल ही तीसरे चरण का चुनाव हुआ है. तीन चरणों में ही पीएम मोदी 190 सीटें पार कर गए हैं और चौथे चरण में मोदी  के नेतृत्व में भाजपा और NDA, 400 की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.


रायबरेली में प्रियंका ने याद किया 103 साल पुराना इतिहास, इमरजेंसी का जिक्र किए बिना कही बड़ी बात


गृह मंत्री ने दी राहुल गांधी को चुनौती
शाह ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर अगर किसी ने डाका डाला है, तो वो अखिलेश यादव की साथी पार्टी कांग्रेस ने डाला है. कर्नाटक में उनको बहुमत मिला, तो इन्होंने मुसलमानों को 5% आरक्षण दिया, वो भी पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर. आंध्र प्रदेश में भी जब इनकी सरकार थी, तो इन्होंने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर मुसलमानों को आरक्षण दिया.


गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा वाले झूठा प्रचार करके भाजपा और पीएम मोदी को बदनाम कर रहे हैं. ये कह रहे हैं कि मोदी जी को 400 सीट दोगे, तो आरक्षण चला जाएगा. शाह ने कहा कि मोदी जी ने नागरिकता देने का कानून सीएए लाया है. राहुल बाबा आप सीएए नहीं हटा सकते है. आपकी नानी भी ऊपर से आ जाये तो सीएए नहीं हटा सकती है.  आतंकवाद के मुद्दे पर शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने घर में घुसकर पाकिस्तान के आतंकवादी का सफाया किया .