Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा की. इस दौरान प्रियंका ने रायबरेली और कांग्रेस एवं गांधी परिवार के रिश्तों पर बात की. प्रियंका ने रायबरेली की जनता से 103 साल पुराना किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जब रायबरेली के किसानों ने अपनी आवाज उठाने के लिए आंदोलन किया, तब मोती लाल नेहरू ने जवाहर लाल नेहरू को रायबरेली भेजा. उसी वक्त से हमारा और रायबेरली का रिश्ता जुड़ गया. प्रियंका ने अपने भाषण में इमरजेंसी के बाद भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रायबरेली सीट से हार का भी जिक्र किया. हालांकि उन्होंने इमरजेंसी का नाम नहीं लिया.


आपको रायबरेली के इतिहास पर होगा गर्व- प्रियंका
इंदिरा गांधी की हार का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि जब आपको कुछ बातें अच्छी नहीं लगीं इंदिरा जी के तो आपने उनको  हरा दिया. इंदिरा नाराज नहीं हुई. आपने जो किया उससे इंदिरा जी नाराज नहीं हुईं. उन्होंने आत्म चिंतन किया और जब वह फिर रायबरेली आईं तो आपने उन्हें फिर जिता दिया.


मायावती के फैसले की अखिलेश यादव ने बताई असली वजह, कहा- 'अब हाथ से निकल चुकी है बाजी'


प्रियंका ने कहा कि आप लोग हमेशा से जागरूक रहे हैं. जब आप लोगों को लगा कि उनकी नीति ठीक नहीं है तो आपने उनको हरा दिया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि रायबरेली का इतिहास बहुत महान है. लोग कहते हैं कि रायबरेली हमसे जुड़ा है लेकिन गहराई से समझें तो हम आपके पास आए थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि रायबरेली की जनता का इतिहास ऐसा रहा है कि आपको गर्व होना चाहिए. 


राहुल गांधी के संदर्भ में प्रियंका ने कहा कि वह पीछे हटने वालों में नहीं हैं. राहुल ने 4000 किमी देश की यात्रा की है. आपकी समस्या समझने राहुल पैदल निकले थे. राहुल गांधी आपको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. देश में बेरोजगारी, महंगाई से सभी परेशान हैं. इसके अलावा प्रियंका ने कहा कि ऐसी कोई स्कीम नहीं है जिससे किसी को रोजगार मिल सके. इनके पास आपको सिर्फ राशन देने की योजना है लेकिन रोजगार के लिए कोई नीति नहीं है. पेपर लीक के मुद्दे पर प्रियंका ने कहा कि सरकार के पास रोजगार को लेकर कोई नीति नहीं है.