उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश ने मचाई तबाही, सटीक साबित हुई मौसम विभाग की चेतावनी, देखें तस्वीर
उत्तराखंड मे बुधवार शाम आसमान से आफत की बारिश हुई है. मौमस विभाग ने बारिश को लेकर पहले चेतावनी जारी की थी.
उत्तराखंड के कई इलाको में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है, कई जगह तेज बारिश के साथ मालवा आने से कई घरों के साथ दुकानों पर राह चलती गाडियों को भी नुकसान हुआ है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी बागेश्वर अल्मोड़ा सोमेश्वर के बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है.
अल्मोड़ा के सोमेश्वर में तेज बारिश के कारण घरों और दुकानों में तो वहीं राह चलती गाड़ियों में भी मालवा आ गया और गाड़ियां इस मलवे की चपेट में आकर फस गईं.
वहीं सोमेश्वर को जाने वाला रास्ता भी मालवे के कारण जाम हो गया जिसे देर रात अल्मोड़ा पुलिस के जवानों ने जेसीबी की मदद से खुलवाने की कोशिश की गई.
बागेश्वर जिले में बारिश का कहर देखने को मिला जिससे नदी नाले उफान आ गए. बागेश्वर जिले में बुधवार दोपहर तीन बजे बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई.
रुक-रुक हुई बारिश की वजह से नाले उफान पर आ गए और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. ऐसा ही हाल कपकोट में भी रहा यहां भी मोटर मार्ग में जगह जगह बरसाती नाले उफान में आने से यातायात थम गया.
बीआरओ के कपकोट बागेश्वर मोटर मार्ग में असौं के पास गधेरे में एका एक पानी बढ़ने लगा और ये एक दम उफान में आ गया. पानी बढने से यात्री, कर्मचारी, अधिकारी नाले के आर पार फस गए.
एक और उत्तराखंड में आज की समस्या से उत्तराखंड जूझ रहा था तो वहीं दूसरी ओर अब बारिश ने भी उत्तराखंड की मुसीबतें बढ़ाना शुरू कर दी है.
10 मई को चार धाम यात्राशुरू होने वाली है जिससे पूर्व ही मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी जारी की थी जो सही साबित हुई है बारिश ने अपना विकराल रूप दिखाया है.