Ambedkarnagar Crime News: अम्बेडकरनगर में आज एक ऐसा मामला सुनने को आया जो थ्रिलर फिल्म की कहानी में होता है. जहाँ हत्यारा खुद ही मरने वाले पर इल्ज़ाम लगाने थाने पहुच गया. मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है. जहां कुछ पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर पहले दोस्त की हत्या कर दिया और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए रात में कोतवाली पहुँच गया और पुलिस को सूचना दिया कि उसके दोस्त ने उसके गले पर  चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल दोस्त को अस्पताल भेज कर हमलावर को तलाश करने लगी. सुबह एक शव एकता मैदान में मिला उसकी पहचान शिकायतकर्ता की ऊपर हमले आरोपी के रूप में हुई.



अम्बेडकरनगर के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के एकता मैदान में एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी.सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया तो थोड़ी ही देर में उस शव की शिनाख्त सलाहुद्दीन के रूप में हुई. पहचान होते ही पुलिस का माथा ठनका क्योंकि रात में इसी सलाहुद्दीन पर अपने दोस्त गुफरान पर चाकू से हमला करने का आरोप था. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया. गुफरान और उसके दो दोस्तों शादान और गोलू से पूंछ ताक्ष शुरू किया तो सारा मामला खुल कर सामने आया जो काफी हैरतअंगेज था. जिसके बाद तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि रात 11 बजे के लगभग एक युवक गुफरान ने पुलिस को सूचना दिया कि उसके दोस्त सलाहुद्दीन ने उनके गले पर चाकू से हमला कर दिया है. पुलिस गुफरान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दिया,, सुबह एकता मैदान में एक शव पाया गया. जिसकी शिनाख्त सलाहुद्दीन के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने गुफरान और उसके दोस्तों से पूछताक्ष शुरू किया तो पता चला कि पैसे के लेनदेन को लेकर  विवाद के बाद रात में गुफरान और उसके दोस्तों ने सलाहुद्दीन पर चाकू से हमला किया और उसके बाद गुफरान कोतवाली जाकर अपने ऊपर चाकू से हमला की सूचना दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: राजस्थान से राज्यसभा गईं Sonia Gandhi, RLD बोली- डर गया गांधी परिवार, अब क्या बचा?