Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में विवाह समारोह में खाना खाने से 70 लोग बीमार हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी का कहना है कि उन्होंने शादी समारोह में खाना खाया था, जिसके उन्हें पेट दर्द और उलटियों की शिकायत होने लगी. फिलहाल कभी की हालत ख़तरे से बाहर हैं. माना जा रहा है कि फ़ूड प्वाइजनिंग की वजह से इन सभी की तबीयत बिगड़ी. 


खबर के मुताबिक अंबेडकर नगर के थाना बेवाना क्षेत्र के मुंगरी गांव में रहने वाले सीताराम की बेटी का विवाह समारोह था. मंगलवार को उनकी बेटी की बारात आई थी, जिसमें बारातियों के स्वागत के लिए भोजन बनाया गया था. इस विवाह समारोह में शामिल होने आए मेहमानों ने जब खाना शुरू किया तो थोड़ी ही देर बार यहां कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्होंने पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की. 



शादी समारोह में खाना खाने से बीमार
देखते ही देखते खाना खाने के बाद बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती चली गई, एक-एक कर कई मेहमान बीमार हो गए, जिसके बाद उन सभी को तत्काल पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद तत्काल उनका इलाज किया गया. हालाँकि अब इन सभी की हालत नियंत्रण में हैं. 


इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे पास लगभग 70 मामले आए हैं और इन सभी की फ़ूड प्वाइजनिंग की वजह से तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अब इन सभी की हालत स्थिर है. लोगों का कहना है कि वे एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए, इसलिए संभवतः, यह फूड पॉइज़निंग हो सकता है. 


उन्होंने कहा कि अब सब कुछ नियंत्रण में है. इनमें से कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बाकी लोगों का भी इलाज किया जा रहा है.


UP में AIMIM ने कर ली डील! आखिर क्यों प्रत्याशी नहीं उतार रहे ओवैसी? सामने आई बड़ी वजह