Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अप्रैल को बरेली आ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के 25 और 26 अप्रैल के कार्यक्रम के चलते बरेली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान यहां दो दिनों तक गुब्बारे, ड्रोन और पतंग उड़ाने पर पाबंदी रहे हैं. आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है. 


पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए ख़ुफ़िया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हो गई हैं. तमाम टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. ख़बर के मुताबिक 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली की आंवला तहसील के अतंर्गत आलमपुर जाफराबाद में एक चुनावी रैली संबोधित करेंगे. ये रैली शाम पाँच बजे प्रस्तावित हैं.  


दो दिन 'नो फ्लाई जोन' घोषित
इसके अलावा प्रधानमंत्री 26 अप्रैल को नगर क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में भारी भीड़ इकट्ठा होगी जिसे देखते हुए ख़ुफ़िया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. बरेली के जिला मजिस्ट्रेट ने इन दोनों कार्यक्रमों को देखते हुए दो दिनों तक बरेली को नो फ्लाई जोन घोषित किया है. इस दौरान इस क्षेत्र में विभिन्न समूहों द्वारा गुब्ब्बारों, ड्रोन व पतंग आदि चीजें उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें एयरफोर्स स्टेशन और सिविल एयरपोर्ट की अनुसूचित फ्लाइट्स को छूट दी गई है. 


डीएम दफ़्तर से ये आदेश सभी संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिया गया है. बरेली में पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज रात से ही पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद इनकी ब्रीफ़िंग की जाएगी.  


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. दूसरे चरण की आठ सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बरेली लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में यूपी की दस संभल, हाथरस , आगरा, फतेहपुर सीकरी , फिरोजाबाद , मैनपुरी , एटा , बदायूं , आंवला , बरेली सीटों पर चुनाव होना है. 


UP में AIMIM ने कर ली डील! आखिर क्यों प्रत्याशी नहीं उतार रहे ओवैसी? सामने आई बड़ी वजह