Aligarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ रेलवे जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर तीन से एक आरपीएफ (RPF) महिला कांस्टेबल का साहस से भरा लाइव वीडियो सामने आया है. इसमें चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक यात्री फिसल गया. ट्रेन की सीढ़ियों से फिसलकर यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया था. महिला कांस्टेबल प्रिया ने दौड़कर यात्री की जान बचाई. इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो सामने आया है. यह हादसा चलती ट्रेन में सामान चढ़ाते वक्त हुआ. आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने यात्री को सकुशल ट्रेन में बैठाकर गंतव्य को रवाना कर दिया. 


बचाने के लिए कूद पड़ीं
दरअसल पूरा मामला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 का है जहां जोगबनी एक्सप्रेस आनंद विहार से बिहार रुट पर जा रही थी. इस दौरान एक यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया. यात्री के चपेट में आते ही चीख पुकार मच गयी. चीख पुकार मचते ही स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कॉन्स्टेबल प्रिया यात्री को बचाने के लिए कूद पड़ीं और यात्री की जान बचा ली. हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से युवक के पैर में थोड़ी चोट भी आयी है.


कॉन्स्टेबल प्रिया ने क्या कहा
इस घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ कॉन्स्टेबल प्रिया ने बताया कि ट्रेन आनंद विहार से बिहार की ओर जा रही थी उसी दौरान एक यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया. चीख पुकार की आवाज सुन प्रिया ट्रेन की ओर दौड़ीं और चपेट में आए युवक को बचाया. प्रिया का कहना है कि ट्रेन की रफ्तार तेज हो चुकी थी इसलिए युवक के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. फिलहाल चपेट में आए युवक के पैर में हल्की सी चोट बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: राजा भैया ने प्रतापगढ़ में डाला वोट, कुंडा में जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा


जंग के बीच मुहब्बत की बेमिसाल कहानी: रूस के हमले के बाद भी यूक्रेन छोड़ने को तैयार नहीं है एक भारतीय छात्र, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप