Raja Bhaiya Cast Vote In Pratapgarh: यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग (UP 5th Phase Voting) जारी है. इस बीच कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवार भी मैदान में हैं. वहीं प्रतापगढ़ की लगभग सभी सीटें हॉटसीट बनी हुई हैं. कुंडा से अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने प्रतापगढ़ में वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी बहुत अच्छी जीत होने वाली है, कुंडा में हम अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे.


15 सालों तक सपा ने नहीं उतारा अपना उम्मीदवार


बता दें कि राजा भैया लगातर छह बार से विधायक हैं. पिछले चुनावों में राजा भैया को समाजवादी पार्टी का काफी समर्थन रहा है. पिछले 15 सालों से सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया था. लेकिन इस बार सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि राजा भैया अब भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ दूसरे दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.


Ukraine Russia War: अभी भी यूक्रेन में फंसी है Indore की ये छात्रा, पीड़ित का सवाल- आखिर 1200 किमी पैदल कैसे जाएं?


बताया क्यों बनाया अपना दल


ज्ञात हो कि राजा भैया की जनसत्ता दल पार्टी यूपी की 19 अन्य सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अपने राजनीतिक दल को लेकर राजा भैया ने कहा कि हमारी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन यूपी विधानसभा में 25 साल पूरा करने के बाद जनता के कहने पर किया गया है. हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि हम किसानों और छात्रों की बेहतरी के लिए काम करेंगे. राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक हैं और सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है. 1993 से वो लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं. 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट से अपनी जीत दर्ज की थी.


UP Election 2022: 5वें चरण की वोटिंग के बीच CM योगी ने किया बड़ा दावा, कहा- छठे और सातवें चरण में हम...