Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. स्वास्थ्य विभाग की खंडहर बिल्डिंग की सीढ़ियों के नीचे मौत के सौदागर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का जखीरा व अन्य मशीन भी बरामद हुई हैं. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी भागने मे कामयाब हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.


दरअसल अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार दोपहर बोनेर बाईपास के निकट स्वास्थ्य विभाग की खंडहर बिल्डिंग में छापे मार कार्रवाई करते हुए अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से आठ बने, दो अधबने तमंचे और एक कटर,लोहे की पत्ती सहित भारी मात्रा में तमंचा सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज का आरोपी को जेल भेज दिया.


हथियार बनाने का समान बरामद
सीओ द्वितीय राकेश कुमार सिसोदिया ने बताया बुधवार दोपहर 1:30 बजे मुखबिर की सूचना पर गांधी पार्क थाने के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार व स्वाट टीम प्रभारी वीडी पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बोनेर बाईपास रोड के निकट खंडार पड़ी स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापेमार करवाई की. मौके से तमंचा बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आठ बने, दो अधबने तमंचे, एक ग्राइंडर मशीन, लोहे की वेल्डिंग रॉड, रेती ,स्प्रिंग प्लास, पेचकस सहित भारी मात्रा में तमंचे बनाने का सामान बरामद किया. 


पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जब्बार पुत्र अली शेर निवासी हजरत निजामुद्दीन कॉलोनी, थाना क्वार्सी बताया है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस के द्वारा मौके से फरार हुए आरोपी को लेकर टीमें गठित कर दी गई है. पुलिस का दावा है जल्द ही फरार आरोपी सलाखों के पीछे होगा.


ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में तपती-जलती गर्मी के बीच मौसम विभाग से आई अच्छी खबर, इस दिन होगी बारिश