Atiq Ahmad Shot Dead News: अतीक अहमद ( Atiq Ahmed) और अशरफ की देर रात शूटरों के द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भी प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जगह पर तैनाती की गई है जिससे कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. प्रशासन के द्वारा जगह-जगह फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. हेमू के बाहर भी विशेष चौकसी बढ़ती जा रही है और फोर्स को तैनात किया गया है.


दरअसल, प्रयागराज में देर रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर अलीगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. इसी के चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फेज गेट से बाबे सैयद और सर्किल चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसआई सिविल लाइन मदन मुरारी द्विवेदी के नेतृत्व में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. इतना ही नहीं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है जिससे किसी प्रकार की अशांति पैदा ना हो. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.


पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट 
सेक्टर मजिस्ट्रेट पारिसा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते उनकी ड्यूटी फ्लैसगेट एएमयू सर्किल पर लगाई गई है. यहां उनके नेतृत्व में पुलिस तैनात की गई है. अभी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पैदल गश्त किया गया है. डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि फिलहाल सभी जगह शांति है और बाजारों में भी चहल-पहल है. लोगों का आवागमन चल रहा है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है और पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है. वहीं अतीक की हत्या के सवाल पर डीआईजी ने कहा कि हमारे द्वारा फोर्स तैनात की गई है, सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. सभी लोग ग्राउंड पर हैं और फिलहाल पूरा शांति है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.


यह भी पढे़ं:-


Atiq Ahmed Murder Case: लवलेश, सनी और अरुण के खिलाफ इन धाराओं में FIR, पुलिस से कहा- हम भागना चाहते थे लेकिन...