Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के गांधी नगर की रहने वाली बीजेपी नेत्री अधिवक्ता के पालतू कुत्ते का किसी अज्ञात शख्स ने जड़ से पैर काट दिया. मामले पर बीजेपी नेत्री ने थाना गांधी पार्क में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. दरअसल, बीजेपी नेत्री प्रीति वार्ष्णेय का पालतू कुत्ता मोहल्ले में घूमने निकल जाता था. कुत्ता शेरू जिसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष थी 29 अक्टूबर को अचानक वह गायब हो गया और जब काफी खोजबीन की तो वह नहीं मिला. दो दिन बाद जब वह  लौटकर आया तो उसका एक पैर कटा हुआ था. बीजेपी नेत्री ने थाना गांधी पार्क में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.


क्या है पूरा मामला?
बीजेपी नेत्री  प्रीति वार्ष्णेय ने बताया कि मेरा कुत्ता जिसका नाम शेरू है वो 29 तारीख की रात को घर के गेट पर खड़ा था, वहां से कुछ लड़के उसे उस इलाके से बाहर लेकर गए, क्योंकि हमारे साइड तो घर के आस पास कैमरे लगे हुए हैं, वहां से दूर ले जाकर उस पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया.  31 तारीख की सुबह जब वो आकर घर के दरवाजे पर बैठा तो गली में हंगामा हो गया कि इसका एक पैर कहां चला गया, कुछ आपराधिक तत्व के लोग है जिन्होंने मेरे कुत्ते पर आक्रमण किया, उसका पूरा एक पैर काट दिया गया. मैंने एफआईआर दर्ज कराई है, पुलिस तहकीकात कर रही है. कुत्ते का मेडिकल हुआ है सरकारी रिपोर्ट बनी है, पुलिस जांच करेगा कि कौन लोग हैं, उन लोगों को सजा होनी चाहिए.


मामले की हो रही जांच 
मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एक प्रीति वार्ष्णेय एडवोकेट है. उन्होंने एक अभियोग पंजीकृत कराया है कि उनका पालतू कुत्ता शेरू 29 तारीख को घर से गायब हो गया था.  31 तारीख को जब अपने आप घर पर आया तो देखा कि उसका आगे का पैर जड़ से कटा हुआ है. इस पर उन्होंने अभियोग पंजीकृत कराया है. मामले में कार्यवाही की जा रही है कि पैर किसने काटा है उसका पता कराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:-


Gola Gokarannath By Election: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां रवाना, गड़बड़ी करने वालों को DM ने दी ये चेतावनी