Aligarh News: अलीगढ़ के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से बीमार चल रहे बीएसएफ की मौत हो गई. वे 2 महीने से अपनी बटालियन के हैडक्वार्टर से स्वास्थ्य खराब होने के चलते छुट्टी पर थे. अलीगढ जिले  के होने के कारण वह अलीगढ़ जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में अपना उपचार करा रहे थे देर रात हालत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.


मौके पर पहुंचे बीएसएफ की बटालियन के जवानों के द्वारा उनको ससम्मान के साथ अंतिम विदाई दी है, घटना को लेकर मृतक के बेटे पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया  कि 55 वर्षीय गिरीश कुमार शर्मा अलीगढ़ के गांव नंदपुर पला के रहने वाले थे और वर्तमान में अमृतसर के अजनाला में BSF(बॉर्डर सेक्युरिटी फ़ोर्स) में ASI के पद पर तैनात थे. गिरीश शर्मा दिसंबर माह में छुट्टी लेने के बाद अपने गांव आए थे और तभी से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था. खराब स्वास्थ्य के चलते अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहां सोमवार देर रात्रि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 


3 फरवरी को हुई थी सर्जरी 
मृतक जवान के बेटे ने बताया कि उनके पिताजी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान 3 फरवरी को सर्जरी कराई गई थी जिसके बाद 10 फरवरी को जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक सोमवार की देर रात उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा जिस पर उन्हें जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में देर रात भर्ती कराया गया.


जहां डॉक्टरों के द्वारा थोड़ी ही देर बाद बीएसएफ जवान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है जिसके बाद बीएसएफ की बटालियन उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ मृतक के गांव ले गई है जहां उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर चाचा शिवपाल को देने पर BJP सांसद संघमित्रा मौर्य दावा- 'मैदान छोड़ कर भागे भतीजे'